ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
प्राइमरी विद्यालय राईपुर चिन्हटपुर की प्रधानाचार्य किशवर ने कम्पिल पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि प्रार्थिनी कम्पिल के मोहल्ला मझगांव पूर्व की निवासी है। प्रार्थिनी राईपुर चिन्हटपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यरत है। दिनांक 1/7/25 को समय करीब 8:00 बजे सुबह प्रार्थिनी के विद्यालय में विधिवत रूप से शिक्षण कार्य चल रहा था। समस्त स्टाफ स्कूल चलो अभियान रैली की तैयारी में जुटा हुआ था। तभी हमारे सहायक अध्यापक रोमेश कुमार की पत्नी श्रद्धा सिंह अपनी मां बहन व अन्य अराजक तत्वों के साथ विद्यालय में जबरदस्ती घुसी और आते ही मेरे उक्त शिक्षक के साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी। उक्त सभी ने शिक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई व मेज पर रखे हुए शैक्षिक अभिलेखो को फाड़ दिया। तथा उपस्थित अन्य स्टाफ के साथ भी अभद्रता की उक्त लोगों द्वारा अचानक अंजाम दी गई। इस घटना को देखकर स्कूल के बच्चे सहम गए और भयभीत हो गए। तब प्रार्थिनी ने अपने पति को फोन से सूचना दी। तब उसके पति रावेज खान पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। जिसे देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रार्थिनी ने रिपोर्ट दर्ज कर उक्त लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *