×

दवंगो ने ग्रामीण को मारपीटकर किया गंभीर घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी श्यामपाल को घायल अवस्था मे पुलिस मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान शायमपाल ने बताया कि होली बाले दिन मेरे छोटे भाई हर्षित से गांव के ही दवंग लोगों ने रंग डालने के पीछे कुछ कहासुनी हो गई थी उस वक्त उसने मामला निपटा दिया था लेकिन आज रविवार को उक्त दवंगो ने मुझे घेरकर मारपीट कर लहलुहान कर दिया। पुलिस मामले की छानवीन कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed