×

कार खड्ड में पलटी, दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायलदोनों मृतक अपने मां बाप के थे इकलौते चिरांग।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कंपिल क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छात्र अपने घर के इकलौते पुत्र थे, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जनपद एटा के मयूर विहार पीपल अड्डा निवासी सौरभ तोमर का 18 वर्षीय पुत्र सक्षम तोमर शनिवार को अपनी ननिहाल थाना सिकंदरपुर वैश्य के बड़ौला गांव में सुंदरकांड पाठ में शामिल होने आया था। रविवार को सक्षम अपने मामा के बेटे प्रांजल राठौर (20) पुत्र पंकज राठौर और अनमोल राठौर (23) पुत्र बंटी राठौर के साथ कार से कंपिल क्षेत्र के गांव गूजरपुर जा रहे थे। वे अपने बाबा शिवराज सिंह के निधन पर होली पर शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान कंपिल पटियाली बॉर्डर के बगराई स्थित गौशाला के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला। सूचना पर एसओ कंपिल विश्वनाथ आर्या, एसआई प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल सक्षम और प्रांजल को एसआई अपनी निजी कार से अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे घायल अनमोल को परिजन सीधे फर्रुखाबाद ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सक्षम की मां रश्मी और प्रांजल की मां विजयराज लक्ष्मी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रांजल कक्षा 12 का छात्र था और कानपुर में पढ़ाई कर रहा था। वहीं, सक्षम एटा में कक्षा 11 का छात्र था। परिजनों ने बताया कि सक्षम और प्रांजल अपने घर के इकलौते पुत्र थे। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Post Comment

You May Have Missed