×

समाधान दिवस में मेडबंदी विवाद, दहेज प्रताड़ना और पारिवारिक झगड़े छाए,होली के बाद समाधान दिवस में कम दिखी भीड़

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
समाधान दिवस में आई 29 शिकायतें, 6 का मौके पर निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुआ। होली त्योहार के बाद आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही।समाधान दिवस में कंपिल क्षेत्र के गांव समाउद्दीनपुर निवासी इमराना ने ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पति द्वारा दूसरी शादी करने के प्रयास की शिकायत की। इमराना ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उसे गाली-गलौज और जानमाल की धमकी दी गई। इस पर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वहीं, क्षेत्र के गांव दूदेमई निवासी द्वारिका प्रसाद ने खेत की मेडबंदी को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नगर के चिलाका निवासी बालकराम ने पत्नी और पुत्री द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके अलावा कुआंखेड़ा के गुदी नगरिया निवासी रामदास ने अपनी पैतृक भूमि पर बने धार्मिक स्थल पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत प्रस्तुत की।समाधान दिवस में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम रवींद्र सिंह, सीओ संजय वर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed