मार्ग दुर्घटना मे 6 घायल दो की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव वकतेरापुर निवासी वृजेश (28) व विमलेश (27) थाना जहानगंज के गांव राजेपुर निवासी अर्जुन (43) नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद आसिफ (42) जनपद वदायूं के थाना उसैत के गांव कटरा मिवासी विवेक (19) व उसावा निवासी युग ठाकुर (20) घायल हो गए। आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद विवेक व युग ठाकुर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment