दवाई लेने आये वृद्ध की घर बापस जाते समय रास्ते मे मौत, परिवार मे मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
मिली जानकारी के अनुसार नगर से सटे गांव पितौरा निवासी छब्बन खा (60) बिमार चल रहें थे और वह अपनी विमारी टी वी की दवाई लेने सीएचसी कायमगंज आये थे जब वह दवा लेकर घर बापस जा रहें थे तभी वह अचानक रास्ते मे गिर गए आते जाते राहगीरों ने जब इन्हे पढ़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने वृद्ध को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिवार बालों मे कोहराम मच गया और वृद्ध का शव घर ले गए।
Post Comment