×

कबीर नगर में चूड़ी जुड़ाई के दौरान लगी आग हुआ बड़ा हादसा 4 गंभीर रूप से झुलसे

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कबीर नगर में चूड़ी जुड़ाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। चूड़ी जोड़ने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था, तभी अचानक आग लग गई। इस घटना में 22 वर्षीय प्रीति पुत्री अमर सिंह, 16 वर्षीय ललिता पुत्री अमर सिंह, 18 वर्षीय प्रकाश पुत्र अमर सिंह और 6 वर्षीय हिमांशु पुत्र नीरज बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बर्न वार्ड में भर्ती किया गया डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को विशेष देखभाल की है जरूरत
फिरोजाबाद में चूड़ी उद्योग से जुड़े हादसे लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इन घटनाओं का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षा मानकों की कमी और असुरक्षित कामकाज की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से इस घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Previous post

प्रयागराज महाकुंभ से मगाये गये त्रिवेणी के जल को समाजसेवी आर0 आर 0 डी 0 उपाध्याय द्बारा कई संस्थानों व श्रद्धालुओं को वितरित किया गया

Next post

*एसपी ने जारी किया फरमान सभी थाना प्रभारी गांव गांव में जन चौपाल लगाएं *

Post Comment

You May Have Missed