×

*एसपी ने जारी किया फरमान सभी थाना प्रभारी गांव गांव में जन चौपाल लगाएं *

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ एसपी अर्पित विजयवर्गी सभी थाना अध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार को गांव चिन्हित करें जिन में ज्यादा लड़ाई झगड़े होते हैं जिस छेत्र की ज्यादा शिकायत आती है वहां जन चौपाल लगाने छोटे-मोटे झगड़ों को आपसी सहमति से सुलझाए ग्राम प्रधान व समाज सेवियों के साथ चर्चा कर उनके सहयोग से गांव में होने वाले झगड़े को आपसी सहमति से निपटाएं।
थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने कहा शासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इससे मुकदमों का थानों पर बोझ कम होगा, गांव गांव लगने वाली जन चौपाल से गांव में लड़ाई झगड़ा में कमी आएगी।

Post Comment

You May Have Missed