रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर


बागपत/
मिशन शक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को नई दिशा देते हुए बागपत प्रशासन ने आज एक अभिनव पहल की शुरुआत की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष समारोह में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने“मेरी बेटी, मेरी कुलदीपक” नामक अभियान का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व को नए दृष्टिकोण से स्थापित करना और उन परिवारों को सम्मानित करना है जो गर्व के साथ बेटियों का पालन-पोषण कर रहे हैं।