रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली, श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को विजयदशमी ( दशहेरा ) का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिनौली में विजयदशमी का जुलूस मनमोहक झांकियो व बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाला गया। शिव मंदिर रामलीला स्थल से विजयदशमी का जुलूस शुरु हुआ। जुलूस में भगवान शिव शंकर, राम सीता हनुमान, घोड़े पर रावण, शिव तांडव नृत्य, राम व रावण की सेना सहित अनेकों झांकियो व सुप्रसिद्ध बैंड आकर्षण का केंद्र बने। जुलूस मेन बाजार, मेरठ बड़ौत मार्ग से होकर पूरे गांव का भृमण कर बस स्टैंड बिनौली पहुचा यहॉ पर राम व रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ, जिसमें राम ने अग्नि बाण मारकर रावण का वध किया। इसके बाद मुख्य अतिथि समाज सेवी आकाश सोलंकी ने रावण के पुतले को आग के हवाले किया जिससे दशानन का पुतला धू धू कर जला उठा। विजयदशमी के जुलूस पर बिनौली में क्षेत्रवासियों की काफी भीड़ रही। जुलूस में प्रधान उपेंद्र धामा, अध्यक्ष गुलवीर धामा, देवेंद्र धामा, विनय धामा श्रीपाल धामा, रवि धामा, डॉ राहुल कश्यप, अजय शर्मा, संजीव जांगिड़, अनिल धामा, कौटिल्य धामा, रवि भाटिया, डॉ. राहुल देव, बिट्टू कश्यप, मोनू वर्मा, राजू वर्मा, अमित भाटिया,सोनू भाटिया,जितेंद्र दहिया आदि का सहयोग रहा