रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

कमालगंज/फर्रुखाबाद।
2 अक्टूबर पर स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव 2025 एवं मिशन शक्ति 5-0 अभियान का संयुक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह की गरिमामयी उपस्थित में प्राथमिक विद्यालय बढ़ना बुजुर्ग विकास खंड कमालगंज में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के द्वारा वीणादायिनी सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया।तत्पश्चात गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किये गये। जिसमें प्रमुख रूप से लाल बहादुर शास्त्री जी व गांधी जी के विचारो पर आधारित भाषण व देशभक्त के गीतो के साथ-साथ ही मिशन शक्ति पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा राष्ट्र पिता गांधी जी व शास्त्री जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। जिलाधिकारी ने कहा हमें महापुरुषो के श्रेष्ठ गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। हम तभी अच्छे अनुयायी बन सकते हैं। जब उनसे भी अच्छी कार्य करने की कोशिश करें। गांधी जी व शास्त्री जी सादगी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। जिलाधिकारी द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के सिध्दांतों को जीवन में अपनाने को कहा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारो, सिध्दांतो पर चलने की बात कही साथ ही मिशन शक्ति पर भी जोर दिया। कार्यक्रम बड़े भव्य रुप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक, छात्र छात्राए, और बड़ी संख्या में अभिभावकगण कार्यक्रम में मौजूद रहे।