रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेतल सिंह, सदस्य जयवीर सिंह, राजकिशोर शुक्ल,आकाश पाल, योगेन्द्र कुमार, आंगनबाड़ी मेमवती, आशा, स्वास्थ्य वर्कर रामदेवी,उमा ने बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। चांदनी, जानवी, अंशी, आशिकी,बीतू आदि बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर ईनाम जीते।विगत 17 सितंबर से चलायें जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में रसोईया आशा एवं उमा को साड़ी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित बंद स्कूल नुनेरा के सहायक अध्यापक अशोक राजपूत और राज यादव ने मदारपुर स्कूल में सेवायें देकर बच्चों का दिल जीत लिया। उनके सराहनीय प्रयास को देखते हुए प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने दोनों ही शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर और राम दरबार देकर सम्मानित किया। अशोक राजपूत ने कहा कि आकर्षक विद्यालय परिसर और अनुशासित बच्चों को देखते हुए उन्हें इस स्कूल में अधिक समय तक पढ़ाने का अवसर मिलता तो बेहतर रहता। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मेवामुक्त हलवा वितरित किया गया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *