रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लू एफ आइ)के पूर्व सांसद गोंडा ब्रजभूषण सिंह ने फरुखाबाद पहुंच कर क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित विजय दशमी पर शस्त्र पूजन व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा की विजयदशमी का त्योहार मन के रावण को मारने का दिन है। पूर्व सांसद ने कहा कि विजय दशमी पर रावण की हार और भगवान श्री राम की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा की हर व्यक्ति के भीतर राम-रावण बैठे हैं। हमें अपने मन के रावण को मारने की जरूरत है। हमारा इतिहास लिखकर गोस्वामी तुलसीदास व वाल्मीकि जी महाकवि बन गये। आज के युवा को शास्त्र पड़ने की जरूरत है। हमें देखना होगा कि किसी और का झगड़ा नहीं परिवार के लोगों का आपस में झगड़ा देखने को मिलता है। हमें समय को पहचानना होगा और कर्म करके आगे बढ़ना होगा। आगे बढ़ने के लिए कर्म करना होगा। उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज का इतिहास हर युग में रहा है।क्षत्रिय समाज को हर वर्ग को आगे लेकर चलने की जरुरत है। भगवान श्री राम ने हर वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ा और रावण का वध किया महाराणा प्रताप भी सभी को लेकर आगे बढ़े उन्होंने जय घोष पत्रिका का विमोचन भी किया। इस दौरान पूर्व सांसद चन्द्र भूषण सिंह, बदायूं के विधायक राजीव सिंह, हरदोई विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह,एटा के विधायक सत्यपाल सिंह एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, राजबहादुर सिंह राठौर, विनोद सिंह, बीरेंद्र सिंह राठौर, आदि मौजूद रहे।मंच का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *