रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज गांधी जयंती 2 अक्टूबर के उपलक्ष में कायमगंज सब्जी मंडी जवाहर जवाहरगंज में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार संगठन के पदाधिकारी व सभी व्यापारी भाइयों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल,
जिला उपाध्यक्ष संगम शाक्य, सभासद आफताब शकील,गणेश रस्तोगी, गौरव वर्मा, सुशील वर्मा आमिर हुसैन, शानू भाई, महमूद भाई विक्की पटवा, राजू पटवा, अंगद लाल, छोटेलाल शर्मा, अनिल रस्तोगी,अखिलेश यादव, राजकिशोर, दिनेश चंद्र, संदीप वर्मा, पंकज मिश्रा, मोहित, अनिल रस्तोगी, पप्पू रस्तोगी,व सैकड़ो व्यापारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई जिला महामंत्री जितेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि हम सभी को गांधी जी के बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए व आपसी तालमेल व समाज को संगठित बना के रखना चाहिए और हम सभी दुकानदार भाइयों को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए
इस कार्यक्रम के संयोजक आमिर हुसैन रहे
कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान भी वितरण कराया गया तथा इस कार्यक्रम के लिए सभासद आफताब शकील ने सभी का दुकानदार भाइयों का आभार व्यक्त किया।