51 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 51 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनीखेज चोरी की घटना का पर्दाफाश हो गया है।
जानकारी के अनुसार 13 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे थाना बड़ौत क्षेत्र में ABRO MBPT परियोजना कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कार्यालय से लैपटॉप, नए व पुराने मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा, DVR व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना बड़ौत पर मुकदमा अपराध संख्या 605/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस में दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई थीं।
बागपत पुलिस ने चोरी व वाहन चोर गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छापेमारी कर तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के 51 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद सचिन पुत्र जितेंद्र, निवासी काली बस्ती थाना बड़ौत, उम्र 22 वर्ष।साकिब पुत्र प्रदीप, निवासी आमपुरा थाना मुंडाली, जिला मुजफ्फरनगर, उम्र 23 वर्ष। रिहान पुत्र अलीहसन, निवासी जिजोला थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ, उम्र 23 वर्ष।51 मोबाइल फोन (सैमसंग कंपनी के)1 लैपटॉपगिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमइस कार्रवाई में एसओजी व स्वाट टीम के साथ थाना बड़ौत पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में निरीक्षक तपेश्वर सागर (स्वाट टीम बागपत), उपनिरीक्षक राम कुमार (थाना बड़ौत) व उपनिरीक्षक मुकेशपाल सिंह (थाना बड़ौत) शामिल रहे। आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। चोरी के इस खुलासे से पुलिस की सतर्कता पर जनता ने संतोष जताया है।