बागपत/ बडौत/ बिनौली/ टिकरी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरी पर गुरूवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों की खासी भीड़ उमड़ी। नगर पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी और सीएचसी अधीक्षक बिनौली डॉ. अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।मेले में सुबह से ही मरीजों की कतार लगी रही। कुल 156 मरीजों का पंजीकरण कर निःशुल्क जांच और उपचार किया गया। इनमें से करीब 80 मरीजों के ब्लड टेस्ट किए गए। वहीं, बिनौली से आई दंत चिकित्सक टीम ने रोगियों की दांतों की जांच कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया।
अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी और डॉ. अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की दिशा में इस तरह के शिविर अहम भूमिका निभाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।” कार्यक्रम की कमान संभाल रहे सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य मेले नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को उनके दरवाजे पर ही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।इस दौरान डॉ. आदित्य (एमओ), डॉ. अपूर्वा राठौर (डेंटिस्ट), श्री प्रवीण (बीपीएम बिनौली), श्री राजीव (फार्मासिस्ट), प्रियांशु (डॉट्स), श्री सहदेव (एलटी), विशाल (वार्ड बॉय), एएनएम टिकरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। ने स्वास्थ्य मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें इलाज के लिए शहरों की ओर भागना नहीं पड़ता और निःशुल्क जांच व परामर्श से बड़ी राहत मिलती है।