रिपोर्ट – संदीप वर्मा

बाराबंकी/
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हुए बाराबंकी नगर के दशहरा बाग में कई दशकों से आयोजित होने वाली रामलीला का आयोजन इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से विजय दशमी दशहरे के रुप में धूम धाम से मनाया गया। इस रामलीला आयोजन में देर रात्रि रावण का वध प्रभु श्री राम ने किया । आपको बतादें की बाराबंकी नगर में होने वाली दशहरे की रामलीला में रावण का किरदार इस समय एक ही परिवार की तीसरी पीढ़ी निभा रही है, कई दशकों पहले रामचंद्र वर्मा रावण का किरदार निभाते थे उनके पश्चात् उनके पुत्र शिवकुमार वर्मा ने कई वर्षों तक रावण का किरदार निभाया । वर्तमान समय में शिवकुमार वर्मा के पुत्र अमर सिंह रावण का किरदार निभा रहे हैं । यहां आयोजित होने वाला मेला देखने के लिए नगर वासियों के साथ-साथ विभिन्न गांवों से हजारों लोगो का जनसैलाब उमड़ता है ।
मेला परिसर में मौजूद रावण व राम के बीच जमकर युद्ध हुआ जिसमें प्रभु श्री राम ने धनुष से बाण छोड़ा और रावण का वध कर दिया तत्पश्चात रावण का पुतला भी धू धू कर जलने लगा । इस प्रकार अहंकार रूपी रावण का अंत हो गया और बुराई पर अच्छाई की विजय देखने को मिली । मेले में आइस क्रीम, चाट, जलेबी , खाजा सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के अलावा खिलौने और आभूषण की दुकानें सजी हुई थीं जो कि मेले की रौनक बढ़ा रही थी । मेले में बच्चों में खास उत्साह देखा गया और बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पकवान खाए तथा खिलौने खरीदे एवं मेले में लगे झूलो का आनंद लिया । देर शाम पुतला दहन होने के बाद मेले में आने वाले लोग अपने घरों की तरफ रवाना हो गए। मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे । इस अवसर पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। कार्यक्रम के अंत में मेला कमेटी ने मेले में आए हुए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का स्वागत किया तथा उनका आभार व्यक्त किया ।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *