वार्ड नंबर 13 की सभासद रामेश्वरी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने को एसडीएम को सोपा ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन



उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भाजपा नेता राजू वाल्मीकि के पुत्र ध्रुव ने अपने साथियों को साथ लेकर विहिन नेता यशपाल राजहंस के नेतृत्व में एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन सौपकर सभासद श्रीमती रामेश्वरी पुत्री हरप्रसाद निवासी वार्ड नं. 13 राजीवनगर जाति प्रमाण-पत्र को साक्ष्यों छुपा कर तहसील से बनाया गया जिसकी जांच कर कर प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। विहिप नेता यशपाल राजहंस ने बताया श्रीमती रामेश्वरी पुत्री हरप्रसाद निवासी वार्ड नं. 13 राजीवनगर बाजपुर का विवाह आप श्री मोतीराम पुत्र दुर्गादास जो कि बाजपुर उत्तराखण्ड के रहने वाले नही हैं।
यह कि श्रीमती रामेश्वरी पत्नि मोतीराम के द्वारा बाजपुर से अपने नाम का जाति प्रमाण-पत्र 23-09-2024,महीपाल यादव व युद्धवीर यादव) पुत्रगण गिरवर के नाम की भूमि जिसका खाता संख्या 00942 खसरा नं.137 अ मि. रकवा 0.0090 हैक्ट० भूमि भौनाइस्लामनगर बाजपुर की, जो कि श्री मोतीराम पुत्र दुर्गादास ने वर्ष 2012 में खरीदी है इस खरीदी गयी भूमि की खतौनी के साथ अपूर्ण / गलत साक्ष्यो को लगाकर मिली भगत से सॉठ गाँठ करते हुये अवैध तरीके से बनवाया गया है। जाति प्रमाण-पत्र निरस्त कर चुनाव आयोग को भेजा जाए जिस पर वर्तमान सभासद श्रीमती रामेश्वरी का चुनाव रद्द करने की कार्रवाई की जाए।इस मौके पर प्रमोद राजहंस,देवेंद्र शर्मा,गौतम चुनारा, विकास कुमार,संजू,दीपक आदि मौजूद थे।
Post Comment