आमने सामने बाइको की भिड़ंत मे 2 घायल, एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव पितौरा निवासी अरशद (18) अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से किसी काम से क्षेत्र के गांव अहमदगंज गया था। बापस आते समय रास्ते मे गांव भुड़िया के पास सामने से बाइक से आ रहें क्षेत्र के गांव महमदीपुर निवासी रिषी पाल की आमने सामने बाइकोे मे टक्कर हो गई। टक्कर लगते चारों दूर जा गिरे जिसमे अरशद और रिषीपाल गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद ऋषिपाल को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment