×

अभिभावकों को संचारी रोग के बारे में जानकारी दी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के
फर्रुखाबाद-

मदन मोहन बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में अभिभावक सभा का आयोजन किया गया इस साल 2025 की पहली सभा की गई जिसमें अभिभावकों को संचारी रोग के बारे में जानकारी दी गई दर्शन शुक्ल द्वारा जो की प्रभारी है यह बताया गया की कैसे इस रोग से बचाव किया जाना चाहिए अध्यक्षता सुनील कुमारअग्रवाल प्रबंधक नेकी संचालन पूनम शुक्ला द्वारा किया गया उन्होंने आबा आईडी के बारे में बताया सुमन त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने अपने शब्दों में कहा आवा आईडी बच्चों के भविष्य के लिए अती अधिक जरूरी है और एडमिशन के संबंध में समय रहते जल्द से जल्द कर ले अध्यक्ष अग्रवाल जी ने कहा इस विद्यालय में यहां का कोई भी स्टाफ बच्चों को कोई भी परेशानी होती है मुझे नी संकोच बताएं गरीब बच्चों के लिए मैं ज्यादा से ज्यादा मदद करूंगा शिक्षा को लेकर बच्चों को भविष्य से कोई समझौता नहीं होगा इन सब बातों की सभी लोगों को शपथ भी दिलाई दी गई।

Previous post

हिंदुओं के उत्पीड़न और पलायन के आरोप लगाकर ठठिया में युवाओं ने जलाया बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला

Next post

जिला मुख्यालय पर बंगाल हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने बंगाल की सीएम के खिलाफ जताया आक्रोश

Post Comment

You May Have Missed