×

सीओ सिटी व शहर कोतवाल ने क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान किया पैदल गश्त

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने व अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीओ सिटी भूषण वर्मा के नेतृत्व में शहर कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर,चौकी प्रभारी लाला नवल किशोर नितिन त्यागी द्वारा मय फोर्स के जीआईसी तिराहा,होली गेट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इसके बाद क्षेत्र में पैदल गश्त भी किया । गश्त के दौरान सीओ सिटी व शहर कोतवाल द्वारा रास्ते मे लोगों से बातचीत भी की गई और उनसे सुझाव भी मांगे ।

Previous post

नेत्रहीन गौवंश कुएं में गिरा, जान जोखिम में डाल गौ रक्षक ने बचाई जान,अब तक गिर चुके हैं 10 गौवंश

Next post

अप्रैल महीने की शुरुआत की गर्मी में ही बिजली की व्यवस्था चौपट ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से ठठिया क्षेत्र की जनता परेशान

Post Comment

You May Have Missed