आज़मगढ़-

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश – रविवार को आजमगढ़ जनपद के जुनैदगंज स्थित भंवरनाथ रोड पर एक होटल के सभागार में आजाद समाज पार्टी कांशीराम एवं भीम आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में एक मंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आजमगढ़, मऊ और बलिया जनपदों के संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर अमित गौतम (प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी) थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय सागर (प्रदेश संगठन मंत्री) तथा अध्यक्षता शिव प्रकाश विश्वकर्मा (मुख्य मंडल प्रभारी, मंडल आजमगढ़) ने की।
इस अवसर पर तीनों जिलों से पार्टी के जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और अनेक कार्यकर्ता एकत्र हुए।
कार्यक्रम में आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। नेताओं ने बताया कि पार्टी अब गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और अन्य समाजों को भी बड़ी संख्या में जोड़कर पूर्वांचल में पार्टी का जनाधार बढ़ाएगी।
सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाएं और पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएं।
इस कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि काशिफ मंदे ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी कांशीराम की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने मंच से भरोसा दिलाया कि वे पूर्वांचल में पार्टी को मजबूत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट एके आनंद (मंडल प्रभारी, भाईचारा प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया, जबकि संचालन शिवाजी राव (जिला अध्यक्ष, मऊ) ने किया।
आजमगढ़ के साथ-साथ मऊ और बलिया से भी सैकड़ों कार्यकर्ता इस संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल और प्रभावशाली रहा।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *