×

FRCT की बैठक में उमड़ा जनसैलाब, संगठन ने पेश की कई योजनाएं

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।

आजमगढ़ जनपद के जमुड़ी स्थित द गार्डेनिया मैरिज हॉल में फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (FRCT) की मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजमगढ-वाराणसी मण्डल के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और FRCT की नीतियों व कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
FRCT के संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि संगठन का उद्देश्य जनसेवा के साथ-साथ कठिन परिस्थितियों में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का कोई भी निवासी या वहाँ कार्यरत 18 से 55 वर्ष तक के व्यक्ति FRCT के सदस्य बन सकते हैं।
सदस्य बनने के पात्र लोग:केंद्रीय विद्यालय व तकनीकी/उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी
सरकारी व संविदा कर्मचारी/अधिकारी
निजी संस्थानों में कार्यरत शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, वकील, मीडिया कर्मी, कर्मचारी आदि
व्यवसायी, किसान, मजदूर, गृहिणी, छात्र-छात्राएं
FRCT की प्रमुख योजनाओ में
वैधानिक दिवंगत सदस्य के परिवार को 50 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक की सहायता (23 फरवरी 2025 से)
गंभीर बीमारी/दुर्घटना की स्थिति में 10 लाख रुपये तक की सहायता
संगठन यह सुनिश्चित करता है कि सभी आर्थिक सहयोग सीधे लाभार्थियों के खातों में जाएं, और इसके लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन रसीद अपलोड करना अनिवार्य है। किसी भी सदस्य को सहायता प्राप्त करने के लिए कम-से-कम 8 महीने पुराना सदस्य होना जरूरी है।
प्रमुख पदाधिकारीगण की उपस्थिति:
संस्थापक: महेन्द्र वर्मा
सह-संस्थापक: चन्द्रशेखर सिंह, चरन सिंह कंवर, जनार्दन यादव, आशू कालियर
प्रदेश अध्यक्ष:रानी सिंह कुशवाहा
प्रदेश महामंत्री: रामकुमार चाहर, कोषाध्यक्ष: रविन्द्र नाथ मिश्रा,
प्रवक्ता: प्रवण द्विवेदी, अशोक यादव,
संगठन मंत्री: अरुण सिंह कुशवाहा,
कोर टीम: शिवशरण सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सचिन कुमार,

महिला विंग (आजमगढ़ जिला टीम):,अध्यक्ष: अंजू राय,
महामंत्री: सिम्पल सिंह,
प्रवक्ता: विनीता श्रीवास्तव,
संगठन मंत्री: फरहाना आफरीन,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रीना मौर्या,
उपाध्यक्ष: बिन्दू यादव,

कार्यक्रम की अध्यक्षता TSCT आजमगढ़ के जिला संयोजक दुर्गेश पाण्डेय ने की, और मंच संचालन मण्डल प्रवक्ता डा. अखिलेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Previous post

मायके आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भाई ने पड़ोस के एक युवक पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का लगाया आरोप

Next post

धूमधाम से निकली भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की भव्य शोभायात्रा

Post Comment

You May Have Missed