रिपोर्ट- डा. बीरेन्द्र सरोज आजमगढ


आजमगढ / बारिश के मौसम को देखते हुए समाजसेवी डाक्टर आर बी रंजन व उनके सहयोगी डाक्टर ज्ञानचंद गौतम द्वारा पिछले दस दिनों से बारिश के मौसम को देखते बारिश से पहले आजमगढ जाफरपुर निवासी एक परिवार जमीन पर सो रहे थे यह जानकारी जैसे ही डाक्टर आर बी रंजन को मिली डा. आर बी रंजन ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल तखत एवं सहयोग देकर मानवता की मिशाल पेश की डा.आर बी रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम आज लगभग दस वर्षो से अपने क्षेत्र के साथ साथ आस पास मे किसी भी जरूरत मंद परिवार के घर मे शादी पडती है उस परिवार मे लगभग 2000 लीटर आरो का पानी भेज कर मदत करते आ रहे है इसी के साथ ही डाक्टर ज्ञानचंद गौतम ने बताया कि ठंड महीने मे आर्थिक दुर्बलता के कारण लोगों को गर्म कपड़े के अभाव में सर्दियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए गर्म कपड़े, कम्बल वितरण के साथ साथ जरूरत मंद परिवार के बेटी की शादी मे मदद करना व बरसात के समय क्षेत्र मे किसी भी जरूरत मंद परिवार के छत से पानी टपकने की जानकारी होती है तो हमारे बड़े भाई डाक्टर आर बी रंजन व उनके सहयोगी डा. राधेश्याम चौहान, डा. सादब अहमद, डा. अनिल कुमार, डा. मनोज विश्वकर्मा डा. राजीव कुमार डा. शिवकुमार, सहित नरौली स्थित सिधारी रोड मेरिडियन हास्पीटल के पी आर ओ अमर कुमार द्वारा तत्काल तिरपाल व टीन सेड देकर मदद की जाती है उन्होने कहा कि ऐसी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों के साथ खड़ा होना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। डाक्टर डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार सत्यम ने डा.आर. बी.रंजन की सराहना करते हुए कहा की ऐसे मुहिम मे लोगों को जुड़ने का भी निवेदन किया