ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज /फर्रुखाबाद

आजादी के इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, आकाश रस्तोगी ने ध्वजारोहण कर देश के वीर क्रान्तिकारि‌यों को पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटकों में झाँसी की रानी, भगत सिंह का साहस, बलिदान व देश प्रेम को याद किया गया। बच्चों ने नमो भारत, एवं वंदे मातरम पर नृत्य प्रस्तुत क्रिया। बच्चों के द्वारा ताइक्वांडो का प्रदर्शन भारत में एकता और विविधता की झलक प्रस्तुत हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा ने कहा आज हमारा कर्तव्य है हम उस आजादी को समझे और अपने देश के लिए ईमानदारी, मेहनत और समर्पण से काम करे, उप प्रधानाचार्य दीपक शुक्ला और ऑर्डिनेटर दीक्षा चौहान, शिक्षकगण रक्षिका गंगवार, मयंक दीक्षित,पल्लवी दीक्षित, प्रिया गंगवार, अंकुर यादव, अंजना राठौर, वर्षा अग्निहोत्री, पूजा गंगवार, पूर्णिमा गुप्ता, मोनिका खन्ना प्रीति दीक्षित, राधाकृष्ण पाठक, अजय पाठक, आनंद शाक्य, बिलाल खान आदि ने सहयोग किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *