फिरोजाबाद ।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन जागृति फेस- 04 के अन्तर्गत पारिवारिक विवादों को सुलझाने एवं उनके विधिक निस्तारण हेतु जनपद के सर्किल नगर में थाना रामगढ़ पर परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की गरिमामय उपस्थिति में सर्किल नगर की महिला कांस्टेबलों एवं महिला उपनिरीक्षकों द्वारा किया गया। जहां, प्रत्येक रविवार को पारिवारिक मामलों की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक रूप से निस्तारण किया जाएगा ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।