ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रविवार सुबह दोस्तों के साथ नदी नहाने गए एक 16 वर्षीय छात्र की डूबकर मौत हो गई। लंबे समय तक तलाश के बाद शव बरामद हुआ। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव मुखड़ा निवासी पूरन सिंह जाटव का पुत्र रुद्रप्रताप सिंह उर्फ लाली (16) रविवार सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ पास के गांव वीलमपुर से निकली अरिंद नदी में नहाने गया था। नदी में खनन माफियाओं द्वारा किए गए बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से बहाव तेज था। नहाते समय रुद्रप्रताप गहरे गड्ढे में डूबने लगा। साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। साथ में मौजूद दोस्त दौड़कर परिजनों को सूचना देने पहुंचे। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब पांच घंटे बाद पास के गांव मुर्रा निवासी तैराक कार्तिकेय ने गहरे गड्ढे में उतरकर छात्र का शव बरामद किया। शव मिलते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की मां नीलम और पिता पूरन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के मुताबिक रुद्रप्रताप पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।