ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा नगर में निजी बिजली कर्मी की मौत के बाद हुए उपद्रव मामले में पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एसपी ने तिर्वा क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. प्रियंका बाजपेई को हटाकर ट्रैफिक सीओ का प्रभार सौंपा है। उनकी जगह तिर्वा तहसील मुख्यालय के नये क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह होंगे। वहीं, तिर्वा कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कोतवाली का नया प्रभार संजय कुमार शुक्ला को सौंपा गया है। इसके अलावा सौंरिख थाना प्रभारी को भी हटाते हुए जयंती प्रसाद गंगवार को नये प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
दो दिन पहले तिर्वा नगर स्थित बिजली उपकेंद्र के सामने निजी बिजली कर्मी बृजेश राठौर की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए थे। मृतक ठठिया थाना क्षेत्र के मुंगरा गांव का निवासी था। उसकी मौत के बाद उपद्रव और हंगामा हुआ, जिसके चलते पुलिस को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़े।
इस मामले में एसपी ने पहले ही कठोर कार्रवाई के संकेत दिए थे। जांच के बाद उपद्रव में शामिल 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।एसपी का यह कदम साफ संदेश दे रहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून-व्यवस्था के साथ समझौता करने वालों पर गाज गिरती रहेगी।
एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।