ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राजकीय इण्टर कॉलेज बरहैगी में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैम्प का उद्घाटन अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहन चन्द्र पाटेड एवं समाजसेवी विरेन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कैम्प की शुरुआत कुमांऊनो सस्वती कटना से की गयी। समर कैम्प में नोडल आदधकारी डा. सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा कुमार कर्गाऊनी एवं कुमाँऊगी भाषा पर प्रकाश डाला गया,एवं गाना सुनाया गया। कैश्य में बच्चों को प्रथम दिवस कुमाऊनी भाषा परिचय एवं सामान्य शिष्टाचार की शब्दों एवं सम्बन्ध सूचक वावयों पर आधारित गतिविधियों करवायी गयी। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कैमा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण बोरा,वन्दना मैडम,मेघना मैडग,कमल जोशी भादि शिक्षक उपस्थित रहे। बच्ची ने ग्रुप बनाकर प्रतिभाग किया। ग्रुप न 3 प्रथम नमा, अंजलि, सुमन प्रतीका, बीटी रहे। तथा हित्तीप गुप न 4 में हसवती सिटया, उलटी, हर्षिता हैप्पी एवं निशा रहे। पंजीकृत बच्चा की 5, रही है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *