व्यूरो रिपोर्ट/


शाहजहाँपुर। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेली मोड़ खाटू श्याम मंदिर के पास शुक्रवार को हुए भीषण हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटी को रौंद डाला। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई। डंपर का पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया जिससे उसका सिर पूरी तरह कुचल गया। वहीं 10 वर्षीय बच्ची के पेट पर पहिया गुजरने से आंतें तक बाहर आ गईं। यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। मृतका की पहचान केरूगंज निवासी महिला और उसकी पुत्री के रूप में हुई है। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश जताया। सूचना मिलते ही चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरेली मोड़ पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं और कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों ने मौके पर ही डंपर चालक की गिरफ्तारी और हादसे की जांच की मांग की।