व्यूरो रिपोर्ट

शाहजहांपुर। शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी विनय अग्रवाल गरीब और असहाय परिवारों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। सामाजिक सरोकारों को हमेशा प्राथमिकता देने वाले अग्रवाल जी ने एक बार फिर अपनी सेवाभावना से समाज को भावुक कर दिया।
आज आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में उन्होंने गरीब परिवारों की 21 बेटियों का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया। विवाह समारोह की भव्यता और आयोजन की व्यस्तता उनके समाजसेवा के प्रति समर्पण को स्पष्ट रूप से दिखाती है।
अग्रवाल जी ने न सिर्फ बेटियों के विवाह की पूरी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि विवाह उपरांत नवविवाहित दंपत्तियों को गृहस्थी का सामान भी भेंट किया। उनके इस प्रयास की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “विनय अग्रवाल जैसा समाजसेवी कई हजार वर्षों बाद जन्म लेता है”। समाज के कमजोर वर्ग के लिए उनके इस योगदान ने न केवल बेटियों के घर बसाए बल्कि यह संदेश भी दिया कि सच्ची सम्पन्नता दान और सेवा में है