शाहजहांपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

शाहजहांपुर, 30 सितम्बर।
समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर में किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत मॉडलों में जहां विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण देखने को मिला, वहीं पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, तकनीकी नवाचार तथा जैव विविधता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इसी क्रम में नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्राएँ शिज़ा ख़ानम और आलमीन, अपनी मार्गदर्शक विज्ञान अध्यापिका फ़ौज़िया जलील के निर्देशन में, “जैव विविधता (उपविषय: स्थानीय वनस्पति एवं पर्यावरण सुरक्षा)” विषय पर तैयार किए गए प्रोजेक्ट के साथ प्रदर्शनी में शामिल हुईं। उनकी मेहनत, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को निर्णायकों द्वारा सराहा गया और उनके प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को दिया। मार्गदर्शक अध्यापिका फौज़िया जलील ने कहा कि “यह उपलब्धि मेहनत और लगन का परिणाम है। हमारी छात्राओं ने विज्ञान की वास्तविक उपयोगिता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है
अब यह टीम शाहजहांपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बरेली में भाग लेगी।