रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहाँपुर : 10 वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, शाहजहाँपुर डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार रहीं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सिराज अहमद अंसारी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की वंदना, दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरि प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिकता एवं स्वास्थ्य चेतना से ओतप्रोत हो गया। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय – नगर, भावलखेड़ा एवं ददरौल की छात्राओं द्वारा मंच पर योग नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसका उद्देश्य योग के प्रति जन जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया और आयुर्वेद के महत्व, उसकी वैज्ञानिकता तथा आधुनिक जीवनशैली पर उसके सकारात्मक प्रभाव पर विचार प्रस्तुत किए।
इसी क्रम में संतपाल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, शाहजहाँपुर की टीम द्वारा एक लघु नाट्य प्रस्तुति (स्किट ड्रामा) के माध्यम से आयुर्वेदिक जीवनशैली के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एक आयुष चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 543 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में विभिन्न रोगों के अनुसार निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं। साथ ही आमजन को जागरूक करने हेतु हर्बल औषधीय पौधों, योग, मधुमेह (डायबिटीज) एवं हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किए गए। आयुर्वेद पद्धति के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयुर्वेद दिवस के दिन सुबह एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष विभाग के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद अपनाने एवं प्राकृतिक जीवनशैली की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला गंगा समिति की नोडल अधिकारी एवं मुख्य अतिथि डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने ‘नमामि गंगे अभियान’ के अंतर्गत ‘स्वच्छोत्सव 2025’ के अंतर्गत सभी को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अविरल आनंद सिंह, इमरान अली, योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता, एवं अन्य आयुष चिकित्सा अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।