राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा जलालपुर पनवारा कस्बे के निकट हाईवे ब्रिज पर हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर सेफ्टी रेलिंग से टकरा गई और दोनों युवक नीचे जा गिरे। जानकारी के अनुसार कासगंज जिले के सारोगेट घंटाघर निवासी 29 वर्षीय अवनीश कुमार और 30 वर्षीय अमित शर्मा बाइक से उन्नाव जिले के बांगरमऊ जा रहे थे। उनके साथ तीन और बाइक पर अवनीश का भाई अभिषेक, अमन, राहुल और वंशू भी साथ निकले थे। रास्ते में जैसे ही अवनीश और अमित की बाइक जलालपुर पनवारा ब्रिज के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक ब्रिज से नीचे जा गिरे, जबकि बाइक ऊपर पुल पर पड़ी रही।
पीछे से आ रहे अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को घायल अवस्था में नीचे पड़ा देखा। राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक अवनीश मूलरूप से उन्नाव जिले के बांगरमऊ तहसील के ऊगो गांव का रहने वाला था। फिलहाल उसका परिवार कासगंज में रह रहा था। अवनीश की शादी दो साल पहले हुई थी और ढाई माह पूर्व उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म उपलक्ष्य में ऊगो गांव में भंडारा कराने की तैयारी चल रही थी और इसी सिलसिले में अवनीश अपने दोस्तों व भाईयों के साथ बांगरमऊ जा रहा था। बाइक अमित चला रहे थे। हादसे का कारण नींद की झपकी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घरों में मातम छा गया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *