मुबारकपुर आज़मगढ़/

मुबारकपुर रोडवेज़ स्थित रामलीला मैदान में विजयादशमी के अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान रावण के पुतले के साथ साइबर अपराध के पोस्टर को भी जलाकर समाज को साइबर अपराध खत्म करने का संदेश दिया गया।
आयोजन समिति ने रावण का पुतला तैयार किया था। राम, लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में सजेकलाकारों ‘ने दर्शकों का मन ‘मोह लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी उम्र के लोगों ने इस आयोजन का आनंद लिया।
दशहरा पर्व को विजयादशमी भी कहा जाता है, जो शक्ति, साहस और धर्म की विजय का प्रतीक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी और देवी दुर्गाने महिषासुर का संहार किया था।
थाना प्रभारी शशि मौली पांडे और चौकी प्रभारी मुबारकपुर मुरारी मिश्रा की देखरेख में यह मेला और रावण दहन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।