आजमगढ़/

उप जिलाधिकारी निजामाबाद सुनिल कुमार धनवंता ने बताया है कि ग्राम जगदीशपुर परगना व तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ स्थित गाटा संख्या 1206 पोखरा खाते की तथा गाटा संख्या 1207 भीटा खाते की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को आंशिक रूप से ध्वस्त किया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि माह जुलाई के प्रारंभ में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बिना ग्राम समाज के प्रस्ताव व सक्षम अधिकारी की अनुमति के जर्जर संरचना की दीवार बनाने व छत ढालने का कार्य करवाना प्रारंभ कर दिया गया था। प्रशासन ने कई बार कार्य को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा।
उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि उक्त संरचना के लगभग 25-30 फुट दूर मंदिर स्थित है, जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा मंदिर को तोड़ने की झूठी खबर फैलाकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को खराब किया जा रहा है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *