ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मैरीज हॉस्पिटल के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस एवं आरपीएफ के एएसआई कृष्ण सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। ग्राम मानपुर स्वार रामपुर निवासी सुल्तान 32 वर्षीय पुत्र मकबूल बाजपुर अपनी दवाई लेने के लिए आया था सेंट मेरिज हॉस्पिटल के पास लगभग 12:30 बजे रेलवे लाइन से पैदल आ रहा था लाल कुआं काशीपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया गया वहीं रेलवे विभाग एवं आरपीएफ एएसआई कृष्ण सिंह भी मौके पर पहुंच घाटना की जांच पड़ताल की। मृतक सुल्तान की पत्नी नसीम जहां ने बताया मेहनत मजदूरी करते है। तीन बच्चे हैं और इनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था बाजपुर अपनी दवाई लेने के लिए आये थे।