ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर जनपद कन्नौज के शेखपुरा निवासी समी अहमद का 2 वर्षोंय पुत्र अली अब्बास घर पर खेल रहा था खेलते खेलते घर मे रखा कीटनाशक पदार्थ उसके हाथ लग गया और वह कीटनाशक उसने पी लिया। उल्टिया होने व हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना मे कम्पिल क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर राजकुमार निवासी दिलीप (23) ने संदिग्ध हालत मे कीटनाशक पदार्थ पी लिया उल्टिया होने पर परिजनों को जानकारी हुई गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे भी लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।