जनता की समस्याओं का होगा निस्तारण: डॉ सुरेंद्र जैन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त सदस्य डॉ. सुरेन्द्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया नई जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
डॉ. जैन ने कहा मुख्यमंत्री ने जो दायित्व मुझे दिया है उसे निभाने का भरसक प्रयास करूंगा। आयोग द्वारा जिन योजनाओं को लागू किया गया है उसके पात्रों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचे,अल्पसंख्यकों का कहीं किसी प्रकार उत्पीड़न ना हो इसका भी संज्ञान लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति को जानने के लिए पूरे प्रदेश में एक शोध कार्य करने का भी निर्देश दिया है जिस से कि योजनाओं को व्यावहारिक रूप दिया जा सके।डॉ. जैन ने आयोग द्वारा प्रकाशित योजनाओं के पत्रक को वितरित किया और कहा कि इन सभी योजनाओं के प्रति सभी अल्पसंख्यक नागरिकों सचेत होना अनिवार्य है।इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री सह अध्यक्ष प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति उत्तराखंड स.मंजीत सिंह राजू और भाजपा मण्डल अध्यक्ष टिंकू यादव ने डॉ. सुरेन्द्र जैन को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और शाल उड़ा कर डॉ. सुरेंद्र जैन का स्वागत किया।