ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीजेपी का बैनर और झंडा लगी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने सड़क पार करते समय एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार अपनी अध्यापक बेटी को स्कूल छोड़कर सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी 25 मीटर सड़क पर घिसटती चली गई। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामला कन्नौज जिला के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव के निकट का है। कानपुर नगर के थाना पनकी क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह यादव की बेटी रश्मि छिबरामऊ क्षेत्र के खरौली गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक है। गुरुवार को नरेंद्र यादव अपनी बेटी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। बेटी को स्कूल गेट में उतारने के बाद जैसे ही नरेंद्र यादव उपरोक्त गांव के पास सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 76 Y 8006 जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था, इसके अलावा गाड़ी में सदस्य जिला पंचायत भी लिखा था। वाहन चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान स्कूटी सवार करीब 25 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई दुर्घटना में बाइक सभा नरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वाहन चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *