कन्नौज। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामवीर कठेरिया राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ और नेम सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने की। सबसे पहले छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शाहू जी महाराज को भारतीय समाज में सामाजिक समरसता और आरक्षण नीति के अग्रदूत के रूप में याद किया। छत्रपति शाहूजी महाराज राजा होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझा। दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की। गरीबों के बच्चों के लिए छात्रावास बनवाया।बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाया। समाजवादी पार्टी भी उन्हीं सिद्धांतों पर चल रही है। समाज के हर तबके को बराबरी का हक और सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत है। वक्ताओं ने कहा कि आज जब सामाजिक न्याय के अधिकारों पर बार-बार प्रहार किया जा रहा है, ऐसे में शाहू जी महाराज जैसे क्रांतिकारी विचारकों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, नीरज कुमार दोहरे जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी, आनन्द बाबू यादव जिला महासचिव सपा,डीएम यादव, विवेक पाल,अजय कश्यप, विरेन्द्र कटियार आदि लोग मौजूद रहे।
