रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में विश्व अल्जाइमर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।उप जिला चिकित्सालय बाजपुर के सभागार में प्रभारी सीएमएस डॉक्टर पी.डी.गुप्ता की अध्यक्षता में विश्व अल्जाइमर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं एवं राष्ट्रीय नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व स्थाई लोक अदालत के विषय में जानकारी दी।पी.डी गुप्ता ने बताया कि अल्जाइमर को ज्यादातर लोग भूलने की बीमारी के नाम से जानते हैं,अल्जाइमर एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ लक्षण अल्जाइमर की तरफ इशारा करते हैं।अल्जाइमर धीरे-धीरे मरीज की सेहत पर इतना हावी होता जाता है।इस मौके पर डॉक्टर एकता तिवारी,डॉ० विनय,डॉ०शाहू, डॉ०विनीत आदि मौजूद रहे।