रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रविवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी दामोदर प्रसाद अग्रणी व वरिष्ठ सहायक जैनुल आबदीन ने टीम के साथ साप्ताहिक बंदी को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई ने आनन-फानन में शटर गिराकर दुकानें बंद कर दीं। निरीक्षण में चार नाबालिग बच्चों को लेकर भी कार्रवाई की। वहीं तीन निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया गया, जहां खामियां मिली। लंबे समय बाद श्रम विभाग की टीम की अचानक हुई इस कार्रवाई की खबर मिलते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि टीम के लौटने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।