रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रविवार को उल्लास,नव भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत ब्लॉक के 25 परिषदीय विद्यालयों में नवसाक्षरों की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।
ब्लॉक के सभी चयनित केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश पाल ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 142 नवसाक्षर पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 130 ने परीक्षा दी। परीक्षा में पढ़ना-लिखना और संख्यात्मक ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्र में साक्षरता बढ़ाने में मदद मिलेगी और निरक्षरों को समाज में आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।