देवरिया-

विकासखंड भागलपुर क्षेत्र बरहज तहसील के विद्युत उपकेंद्र तेलिया कला से विद्युत सप्लाई होने वाले ग्राम पंचायत कहांव के विद्युत ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले 16 सितम्बर को ट्रांसफार्मर जलने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित है पूरा गांव अंधेरे में जीवन गुज़ार रहा है विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर तो उपलब्ध कर दिया गया है लेकिन ट्रांसफार्मर शिफ्ट नहीं हो पा रहा है वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा विद्युत की सप्लाई उपभोक्ताओं के घरों तक देने के लिए गांव के लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मांग को गई है आज तक प्रार्थना पत्र पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई विचार नहीं किया गया है ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा ने बताया विद्युत विभाग के जे ई, एस डी ओ, एक्सीयन विद्युत उपकेंद्र को अवगत कराने के बाद भी समाचार पत्र के माध्यम से तथा पत्रकार से प्रेस वार्ता करने के समय तक कोई जिम्मेदाराना कार्रवाई नहीं की गई है गांव के लोग एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे हुए है छोटे-छोटे बच्चों का गर्मी के मौसम में विद्युत के अभाव में रो-रो कर बुरा हाल है मोबाइल के युग में इस गांव के लोगों का संचार भी बंद हो गया है विद्युत के अभाव में इस गांव के लोगों का बुरा हाल है ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी एक दूसरे पर टाल मटोल कर रहे है विभाग कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तहसील से लेकर के जिला प्रशासन तक दौड़ लगाई है कभी किसी का फोन उठता है तो कभी किसी का उठता है आपस में अधिकारियों का विद्युत व्यवस्था संचालन करने के लिए तालमेल नहीं बैठ पा रही है विद्युत व्यवस्था खराब होने की सूचना पाने के बाद विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाना बंद कर देते हैं भूलवर्ष उठा लेते हैं तो यह कहकर काट देते हैं कि अभी आपको बता रहे हैं अभी आपको बता रहे हैं कहते हुए फोन को काट देते हैं फिर फोन उठाना बंद कर देते हैं आखिर कार हफ्तों से गांव की विद्युत व्यवस्था बाधित है इसके जिम्मेदार कौन है अधिकारी या कर्मचारी या विद्युत उपभोक्ता या सरकार कौन है?