राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन एवं प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने छिबरामऊ कस्बे के विभिन्न चौराहों पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी। टीएसआई अरशद अली ने पूर्वी बाईपास, फर्रुखाबाद चौराहा और तालग्राम चौराहा पर लोगों को समझाते हुए कहा कि अक्सर सड़क हादसों के समय लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाने लगते हैं, जो गलत है। उन्होंने बताया कि अगर कोई घायल को घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुँचाता है तो उसे “नेक व्यक्ति” की संज्ञा दी जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से ऐसे मददगार को 25 हजार का इनाम और सम्मानपत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान टीएसआई ने नारा दिया – “घायल को पहले अस्पताल पहुँचाएँ, बाद में वीडियो बनाएँ”। मौके पर मौजूद लोगों ने इस नारे की सराहना की। ट्रैफिक पुलिस जहां एक ओर लोगों को नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है, वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूल रही है। टीएसआई अरशद अली राहगीरों को तिराहों–चौराहों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से यातायात नियमों का महत्व समझाते रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

भोलेनाथ की बारात में उमड़ा जनसैलाब,बारात मे खूब झूमे भक्तरिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादपितृपक्ष के दौरान आयोजित होने वाले परंपरागत सांझी महोत्सव में इस बार भी शीतल सांझी मंडल बजरिया ने अपनी बारी के आखिरी दिन शनिवार को धूम मचाई। मंडल की ओर से करीब आधा सैकड़ा झांकियां निकाली गईं। देर रात भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात परंपरा के अनुसार निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भूत-प्रेतों के अभिनय ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।बारात में शुक्र-शनि, लक्ष्मी-नारायण, कुबेर, नारद, इंद्रदेव, सूर्यदेव और चंद्रदेव की झलक देखने को मिली। बरेली से आए भोले के अखाड़े में नृत्य करते बौनों और एटा से आए मां काली के अखाड़े ने लोगों का मन मोह लिया। झांकियों में राधा रानी, खाटू श्याम, तिरुपति बालाजी, श्रीनाथ जी, अयोध्या के राम, महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-नारायण सहित कई धार्मिक झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। वहीं, शिव शक्ति अखाड़ा के बैनर तले लव जिहाद विषय पर निकाली गई झांकी और उसमें लाठी चलाती महिलाओं, बच्चों व युवाओं की टोली की जमकर सराहना हुई। रात करीब तीन बजे तक नगर में झांकियों का सिलसिला चलता रहा। उन्हें देखने के लिए नगर के अलावा मुड़ौल, रूटौल, प्रेमनगर, घसिया, चिलौली, लालबाग, गढ़ी दत्तू नगला, लालपुर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।इस मौके पर महेश वर्मा, मुकेश दुबे, विवेक शर्मा, ऋषभ सेठ, श्याम गुप्ता, गौरव वर्मा, आलोक गुप्ता, महेंद्र शाक्य, प्रदीप शाक्य, अवधेश शाक्य और निशु वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।