राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जुमे की नमाज के बाद बिना अनुमति जुलूस निकालने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर दी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ युवकों ने शहर के पाटा नाला, छोटा चौराहा, लाखन तिराहा, रामनारायण चौराहा और सब्जी मंडी मार्ग पर जुलूस निकाला। इस दौरान नाबालिग भी शामिल रहे और आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला हाईलाइट हो गया।
तलैया चौकी प्रभारी राकेश कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हाजीगंज निवासी मोनू खान, ईदगाह कॉलोनी निवासी इमरान और सफदरजंग मोहल्ला निवासी वारिश के साथ चार अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इमरान और वारिश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।