अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हकार महासभा ‘फोरम’ के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन


आजमगढ़।
समाज को संगठित करने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हकार महासभा ‘फोरम’ के द्वारा एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन नेहरू हॉल, आजमगढ़ में किया गया।
इस अवसर पर 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारीगण, महिला प्रतिनिधियों तथा युवा प्रतिभाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मुख्य अतिथि और अध्यक्ष मंडल
इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री अशोक प्रजापति (मुख्य कोषाध्यक्ष)। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल ने की। मंच पर उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों में प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार प्रजापति एवं श्री चुन्नीलाल प्रजापति का विशेष योगदान रहा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में अनेक समाजसेवियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। मंच पर मौजूद प्रमुख अतिथि इस प्रकार रहे:
डॉ. बलिदान की लाल
चंद्र प्रजापति
मंगेश प्रजापति
अंबिका प्रजापति
राम अवध प्रजापति (जिला अध्यक्ष)
जय राम प्रजापति
चंद्रबली प्रजापति
अशोक प्रजापति
अरविंद प्रजापति
इंदल प्रजापति
पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रीमती मीरा वर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष)
सविता ट्रस्ट की श्रीमती संगीता
सम्मानित हुए 150 मेधावी छात्र-छात्राएं
समारोह में समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा या कला-संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेंट किए गए।
समाज को एकजुट करने का आह्वान
सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में शिक्षा, एकता और समाजोत्थान पर बल देते हुए कहा कि प्रजापति समाज को संगठित रहकर शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। इस तरह के आयोजनों से समाज की युवा पीढ़ी को नई दिशा और प्रेरणा मिलती है।
धन्यवाद ज्ञापन और समापन
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित करने की मांग की।