ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज सीएचसी पर बुधवार दुपहर फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत निरिक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले वह इमरजेंसी बार्ड मे पहुंचे और वहां भर्ती मरीजो के हाल चाल लिए उन्होंने मरीजो से पूछा कि आप लोगो को फल बगहरा मिलते है जिस पर मरीज चुप रहे कुछ नहीं बोले। वहीं उन्होंने देखा कि मरीजो के बैड पर किसी पर चादर है किसी पर नहीं है। और जिस बैड पर चादर है वह भी बहुत गन्दी। वहीं उन्होंने वाथरूम देखे उन्हें अस्पताल के सभी वाथरूम गंदे मिले वाथरूमों से बहुत गन्दी बदबू आ रही थी। अस्पताल के अंदर खुले आयुष्मान मेडिकल पर उन्होंने दबाईया चेक की और कहा कि डॉक्टर अंदर की ही दवाईया लिखें बाहर की नहीं। उसके बाद उन्होंने सीएचसी दबा स्टोर को चेक किया जहाँ उन्हें कई दबाईया एक्सपायरी मिली और कुछ दबाईया ऐसी मिली जो एक या दो महीनों मे एक्सपायरी होने वाली थी जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा इन दबाईयों का खाना अलग होना चाहिए। उन्होंने सीएमओ से बात की और कायमगंज सीएचसी की हकीकत बताई। उसके बाद सांसद ने लेवर रूम का निरिक्षण किया और रजिस्टर देखे पूछने पर पता चला कि महिला डॉक्टर मधु नहीं है। लोगो ने बताया कि वह सर्फ़ ओपीडी ड्यूटी करती है उसके बाद अपनी कार से घर चली जाती है कभी लेट आती है कभी आती ही नहीं। यह बाते सुन सांसद मुकेश राजपूत का पारा चढ़ गया और उन्होंने फ़ोन से सीएचसी की सारी हकीकत डी एम सहाब को सुनाई। जिस पर तुरंत डी एम ने कायमगंज एस डी एम को जाँच के आदेश दिए। वहीं सांसद के जाने के बाद एसडीएम ने सीएचसी की जाँच की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *