फिरोजाबाद-

फिरोजाबाद कांग्रेस पार्टी ने जिला /शहर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया और प्रदेश सरकार के विरुद्ध तीखी नारेबाजी की l
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं शहरध्यक्ष शफात खान राजू ने सयुक्त रूप से प्रदेश सरकार द्वारा पांच हजार विद्यालय बंद किये जाने का विरोध करते हुये कहा कि इससे तमाम बच्चें शिक्षा से वंचित रह जायेगे और आने वाले समय में पढ़ें लिखें नौजवानो शिक्षक की नौकरी भी नहीं मिलेगी तथा मिड डे मील में कार्यरत लोगो की नौकरी चली जायेगी इस तरह ये आदेश पूरी जन विरोधी है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करके इसे तत्काल वापस लेने की मांग करती है तथा वापस न लेने पर कठोर आंदोलन करने की चेतावनी देती है l
विरोध प्रदर्शन में हाजी सईद पटेल , धर्मसिंह यादव , मनीष द्ववेदी , हाजी नसीर अहमद , राजवीर सिंह यादव , उजमा देवी गुप्ता , प्रदीप कुमार शर्मा , जितेंद्र तिवारी , राजेश शर्मा , अब्दुल अहद , गुलाम जिलानी , डॉ बी एस गौतम , जहीर खाकसार ,शैलेन्द्र शुक्ला , लाला राइन पार्षद ,अमन द्ववेदी , डॉ आशिमा खान , वैभव चतुर्वेदी , अजय शर्मा , धर्मेन्द्र यादव , उमर फारूक , चाँद कुरैशी , प्रतीक चतुर्वेदी ,अजय शर्मा , रणवीर ठेनुआ , अनिल यादव , अजय यादव , वकार अहमद , फेजान अली , मिर्जा मजहर बेग , वकार खालिद , कमलेश जेन , मुजीव अंसारी , सरलादेवी , मोहम्मद आजम , सतीश कुमार , जयपाल यादव , रामप्रवेश यादव , सलीम अहमद , सोमेश यादव , रामसेवक वैद्ध , विराट दिवाकर , प्रीती , अयाज अहमद , अफरोज अली , खजाँची दिवाकर , अमित उपाध्याय , भूरा फारुकी , अरबाज खान , अजित कुमार , रणवीर बघेल , दीवान सिंह , नत्थूसिंह , कल्लू अंसारी , मों नाजिम , अबूजर अहमद अनीस राइन , सहित सेकढ़ो लोग मौजूद रहे l

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *